क्षेत्र पंचायत की बैठक में हंगामा, बीडीओ ने दी थाने में तहरीर

Listen to this article

निर्वाचित बीडीसी के स्थान पर प्रतिनिधि के हस्ताक्षर को लेकर हुआ विरोध

खजनी। विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। आधे घंटे बाद सदन में हंगामा हो गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा ने बताया कि एक बाहरी व्यक्ति सदन में घुसकर अपशब्द बोलने लगा। जिसका सभागार में मौजूद लोगों ने विरोध किया। इसी को लेकर हंगामा हुआ। मामला बिगड़ता देख सभी लोग सभागार से बाहर निकल गये। जिसकी मैंने थाने में तहरीर दे दी है। खबर नवीस ने बीडीओ से पूछा कि क्या बैठक के दौरान सदन में बाहरी व्यक्ति के जाने की अनुमति रहती है, उन्होंने तपाक से कहा या तो पुलिस ही बता पायेगी। वहीं कुछ बीडीसी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ बीडीसी सभागार में मौजूद नहीं थे। सभागार में पहुंचे उनके प्रतिनिधि से हस्ताक्षर करवाया जा रहा था। जिसका सुमित सिंह ने विरोध किया इसी को लेकर हंगामा हो गया। मामला हाक-टाक और देख लेने तक पहुंच गया और सभी लोग बाहर निकल गये। कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया थाना क्षेत्र के बेलभदरा में सुबह एक लाश मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल पर चला गया था। इसी कारण बाद में पहुंचा।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक पक्ष ने गुंडई का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे ने सभागार में कुछ लोग गैर कानूनी ढंग से मौजूद रहने का आरोप लगाया है। प्रमुख अंशु सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।