एक दूसरे को गुलाल लगा मिले गले, एसडीएम, बीडीओ,एडीओ हुये लाल
खजनी। होलिका दहन आज रात 12 बजे के बाद होने के कारण होली बुधवार मनायी जायेगी । क्षेत्र के तहसील, विकास खंड, सीएचसी, पीएचसी, विद्युत एवं बैंकों में मंगलवार को अवकाश होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोमवार को जमकर होली खेली। एक दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दी और गले मिले। तहसील कार्यालय में सुबह से ही कर्मचारी पूरे लय में थे। वह अपने साथ गुलाल- अबीर लेकर आए थे। आफिस छोड़ने से पहले उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठ, तहसीलदार संदीप तिरपाठी, नायब तहसीलदार हरीश यादव संग होली खेली एक- दूसरे से मिलकर रंग- गुलाल जमकर उड़ाया।
विकासखंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्र एवं एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह के साथ कर्मचारियों ने अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। कर्मचारी महेंद्र दुबे, योगेंद्र, बबलू, रामप्रसाद, अभिषेक, अनुराग चौबे, अतुल सिंह, हरिओम, उमेश, राकेश एवं हरिशंकर ने जमकर होली खेली एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।