हर्षोल्लास से मना रंगोत्सव त्यौहार, अबीर-गुलाल लगा लोग गले मिले

Listen to this article

खजनी। तहसील क्षेत्र में उमंग, उल्लास का प्रतीक रंगों का त्योहार रंगोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कस्बा व देहात रंगों से सराबोर रहा। चारों ओर अबीर-गुलाल उड़ा। जहां डीजे की धुन, ढोल की थाप पर बच्चे व युवा झूमते रहे वहीं पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोग टोली बनाकर कहीं महिला व कहीं पुरुष फाग गा कर आनन्द लेते रहे और एक-दूसरे पर रंग उड़ेलते रहे। लोगों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
महिलाओं ने भी जमकर होली खेली: बुधवार को दिन निकलते ही बच्चों व युवा रंगों से भरी पिचकारियों, गुलाल व गुब्बारे आदि लेकर एक दूसरे को रंगने में जुट गए। जैस-जैसे दिन चढ़ना शुरू हुआ, वैसे ही होली का खुमार सर चढ़कर बोलने लगा। फिल्मी गीतों की धुन व ढोल की थाप गूंजने लगे। बच्चों से लेकर बड़ों ने रंगों से सराबोर होकर नृत्य किया। छोटे-छोटे बच्चे रंगों में रंगे नजर आए। वहीं, अन्य लोग भी घरों से निकलकर सड़क पर खेलते दिखाई दिए। महिलाओं ने भी डीजे पर गानों की धुनों व ढोल की थापों पर जमकर नृत्य किया। दोपहर तक युवाओं की टोली गली-मोहल्लों में घूमकर रंग-गुलाल उड़ाती रहीं। सुरक्षा के मद्देनजर छोटे बड़े चौराहों पर तैनात रही। सीओ अनिल कुमार सिंह एवं कोतवाल संजय मिश्रा क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गये।
कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में रंगों का त्योहार हर्षोल्लास से शांतिपूर्वक मनाया गया। रंग व गुलाल से होली खेली गयी। कस्बे में पकौड़ी व ठंडई का वितरण हुआ। मोहल्ला चौहट्टा में डीजे की धुन पर नाचते युवाओं ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया। बिहारी बुजुर्ग में पूर्व प्रधानाचार्य फूल चंद पांडेय, रामबुझारत पांडेय, सेमरडाड़ी में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष केशव मिश्रा भेउसा में मृत्यंजय दुबे, शिवम दुबे, त्रिलोकी नाथ दुबे, रकौली में भाजपा नेता ठाकुर प्रसाद मिश्र सिद्ध नाथ त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, जगतनरायण, खजुरी में भाजपा मंडल मंत्री दिवाकर ठाकुर ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश सिंह, डा. विरेन्द्र सिंह, के पी चौरसिया, अपनी टीम के साथ होली खेलते फाग गाते देखे गये। नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल के चुनावी समय में में उतरने वाले प्रत्याशी भी होली के रंग में रंगे रहे और अपनी-अपनी टोली के साथ वार्डों में लोगों से मिलते देखे गये। वहीं चेयरमैन उमाशंकर निषाद अपनी टीम के साथ फाग का आनन्द लिया।