गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव व पीसीसी सदस्य एवं घोसी महासभा के यूथविंग प्रदेश अध्यक्ष नवाब फारूक अशरफ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिंरगा फहराया।
फारूक अशरफ गोरखपुर विधानसभा के तमाम झुग्गी झोपड़ी एवं सड़क के किनारे बास का काम करने वाले बेसहारा और गरीब लोगों से मुलाकात कर उनका दुख – दर्द सुना और उन्हें खाद्य सामग्री के साथ ही आर्थिक मदद भी की और यह वादा किया की निरंतर उनके सुख-दुख में सहभागी बनते रहेंगे।
इस मौके पर आफताब गाजी घोसी, तस्लीम घोसी उर्फ वीरू, तोहिद आलम भाई, मोहम्मद शमीम, आसिफ़ , अब्दुल हुसैन, फिरोज अहमद, अफरोज अहमद, रवि भाई, अहमद हुसैन, अफजल भाई, अब्दुल्ला भाई, इरशाद भाई, मामून बख्श घोसी, जुनैद बॉक्स, बशीर भाई शामिल रहे