गोरखपुर। एशियन कांम्बैट फेडरेशन की आम सभा का आयोजन कांम्बैट फेडरेशन आफ इंडिया एवं कांम्बैट एसोसिएशन आफ महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिंगडा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी शोलापुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें महाराष्ट्र के रवि बरापात्रे भारत को महासचिव , डॉ काकुब दुबई को अध्यक्ष, चंद्रशेखर जाधव को उपाध्यक्ष, रविन्द्र कापसे को उपाध्यक्ष, हिम्मत ढेंगडे को संयुक्त सचिव,भानु प्रताप सिंह को कोशाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा महर्षि हेमंत डोणगावकर ने किया तथा संचालन रवि बरापात्रे ने किया। कांम्बैट फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव संजय राय पहलवान ने कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।