इंसानियत और खिदमत ही जिंदगी का असली मकसद है: फारूक

Listen to this article

गोरखपुर। इस मतलबी दुनिया में एक युवा नेता ऐसा भी जो सियासत को नहीं इंसानियत को देता है अहमियत

बता दे की कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव व पीसीसी सदस्य एवं घोसी महासभा के यूथविंग प्रदेश अध्यक्ष नवाब फारूक अशरफ ने यू तो कई बार यह साबित करके दिखाया है कि इंसानियत और खिदमत ही उनके जिंदगी का असली मकसद है।

आज नवाब फारूक अशरफ ने गोरखपुर विधानसभा 322 के गरीब झुग्गी झोपड़ी और सड़क के किनारे बेसहारा लोगों को एक बार फिर आर्थिक मदद और खाद्य सामग्री एवं राशन वितरण कर के उनका दुख हल्का करने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं नवाब फारूक अशरफ बताते हैं बेसहारों के चेहरे पर हंसी और उनकी दुआ ही नवाब साहब की असली दौलत है