ओमिक्रॉन पर महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में 15 जनवरी तक धारा 144 लागू करने का फ़ैसला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, मुंबई पुलिस ने शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे के बीच कुछ सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जाने पर पाबंदी लगाई है। इन जगहों में समुद्र तट (बीच), खुले मैदान, समुद्र तट के कऱीबी इलाके, प्रॉमिनाड, गार्डन और पार्क जैसे सार्वजनिक स्थान शामिल हैं। बता दें कि मुंबई में तेजी से ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार इहतियातन कदम उठाते हुए धारा १४४ लागू करने का फैसला लिया है।