पैदल चलकर राजस्व टीम के साथ कन्हई के घर पहुंचे एसडीएम

Listen to this article

◆नव वर्ष के पहले दिन गरीबों के बीच दिन गुजारे उपजिलाधिकारी

◆डड़वासियों ने फूल माला पहनाकर उप जिलाधिकारी का किया स्वागत

खजनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़ो के डड़वा निवासी दलित दंपत्ति के घर शनिवार को राजस्व टीम के साथ उप जिलाधिकारी पवन कुमार पहुंचे। एसडीएम को अपने बीच पाकर कन्हैई व उंनकी दिव्यांग पत्नी कांति के चेहरे खिल उठे। दलित दंपति की दशा देख एसडीएम ने कन्हई को आवास, शौचालय एवं अंत्योदय कार्ड बनाने के निर्देश दिय।
उल्लेखनीय है कि अखबार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी नव वर्ष के पहले दिन ग्राम पंचायत डोड़ो के डड़वा टोले पर गरीबों के बीच पहुंचे और उनकी पीड़ा सुनी। डड़वासियों ने फूल माला पहनाकर एसडीएम का स्वागत के साथ राशन न मिलने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिये और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको राशन कार्ड बनाने के लिए आपूर्ति बाबू शिवकुमार को निर्देश दिये। दलित कन्हैया व दिव्यांग कांति को उप जिलाधिकारी ने अपने हाथों से कंबल दिया। साथ ही प्रधान को निर्देश दिए थे जिनके पास पलानी (मड़ई) है चिन्हित करके तत्काल बताएं। टोले पर जाने के लिए दुर्गम रास्ता देखकर उप जिलाधिकारी ने राजस्व टीम से कहा कि रास्ता कंफर्म करो और प्रधान से कहा मनरेगा के तहत इस पर तत्काल काम शुरू कराएं। मैं इस पर बात करके बजट दिलवाता हूं। पांच जनवरी को ग्राम पंचायत डोड़ो में पुनः आने वह सामने राशन बडवानी के लिए कहा है । राजस्व टीम में सीडीओपी रचना पांडेय, एडीओएजी कमलेश सिंह, आपूर्ति बाबू शिवकुमार, मातादीन, राजस्व अधिकारी चंद्रप्रकाश एवं लेखपाल देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।