रिटायर्ड पांच दरोगाओं समेत 9 पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई

Listen to this article

देवरिया। जिले के अलग-अलग थानों और प्रकोष्ठो में तैनात पांच दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में विदाई दी गई। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को एसपी ने माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भावुक हो गए।
पुलिस विभाग के गोपनीय कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक वाजिद अली खां, गौरीबाजार थाने के एसएसआई दरोगा महेन्द्र प्रताप सिंह, एकौना थाने में तैनात दरोगा दीनानाथ राय, पेशी कार्यालय में तैनात दरोगा परमेश्वर सिंह, पुलिस लाइन मे तैनात उप निरीक्षक श्याम बहादुर, पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल दीनानाथ राय, कृष्ण मोहन मौर्या, मुख्य आरक्षी चालक दीनानाथ राय तथा गौरी बाजार थाने में तैनात कुक केदार गौड़ अपनी-अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। उनके विदाई के लिए पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उप माहनिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने सेवानिवृत्त कर्मचारीगणों को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी स्वयं, सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। विदाई समारोह पर साथी पुलिस कर्मियों को छोडऩे पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भावुक हो गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर कपिलमुनि सिंह, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी पंचमलाल, क्षेत्राधिकारी बरहज देवानन्द, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन विनय कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष तथा पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।