रायपुर (छत्तीसगढ़)। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में कोरोना के रिकार्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीएम ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसा लगता है कि संक्रमण की तीसरी लहर आ रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतिबंधों और उपायों को लागू करने के बाद ही लाकडाउन हमारा अंतिम विकल्प होगा।
साथ ही उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों से जांच बढ़ाने और प्रमुख सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। साथ ही भीड़भाड़ को रोकें जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिलों को सतर्क रहना चाहिए। दैनिक परीक्षणों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए और अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि अधिकारियों को कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए आगे के निर्णय लेने से पहले सभी विभागों, व्यापार क्षेत्र, उद्योग संघों और अन्य संगठनों के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है। सीएम ने कहा कि तीसरी लहर पहली और दूसरी से अलग और कम खतरनाक लगती है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी क्योंकि संक्रमण दिल्ली, मुंबई आदि कई शहरों में तेजी से फैल रहा है।