वर्दी में सांसद का पैर छूना कोतवाल के लिए पड़ा भारी, सस्पेंड

Listen to this article

बाराबंकी। असंदरा कोतवाल अशोक कुमार सिंह को अयोध्या सांसद के पैर छूना महंगा पड़ गया। सडक़ पर सार्वजनिक रूप से वर्दी में पैर छूने पर सांसद ने आशीर्वाद तो दिया लेकिन यह उनके काम नहीं आया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो की प्रकाशि?त खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी ने कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। नए वर्ष के पहले दिन भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान जनता के साथ खड़े अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पास सरकारी गाड़ी से उतरे असंदरा थाना कोतवाल रहे अशोक कुमार सिंह अपनी कैप उतारते हुए तेज चाल में आगे बढ़े और छुककर सांसद के पैर छुए। बकायदा सांसद ने उनकी पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। यह वीडियो बनाकर बनाकर कुछ अन्य वीडियो व फोटो के साथ कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए नियम विरुद्ध किए गए इस कृत्य की खबर अखबारों में छपी जिसमेेंकोतवाल ने बावर्दी अयोध्या सांसद के छुए पैर, वायरल हुई थी। एसपी अनुराग वत्स ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। खबर का संज्ञान और जांच के बाद एसपी ने असंदरा कोतवाल अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर सुबेहा थाना की सरायगोपी पुलिस चौकी प्रभारी रहे ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को एसओ असंदरा बनाया है।