देवरिया: जिलों को मिलेंगी 65 महिला आरक्षी

Listen to this article

देवरिया। पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही 99 महिला रिक्रूट आरक्षी आने वाले दिनों में अलग-अलग जिलों के थाने पर तैनात की जाएंगी। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रही महिला आरक्षियों का पासिंग आउट परेड की तैयारी चल रही है। पांच जनवरी को पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों की पासिंग हाउट परेड होगी जिसमें से 65 महिला आरक्षी जिले को मिलेंगी।
प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, मिर्जापुर, जौनपुर और बस्ती समेत अन्य जिलों की 100 महिला आरक्षी पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत के लिए आई थी जिसमें एक आरक्षी ने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। शेष 99 महिला आरक्षियों का 6 माह का प्रशिक्षण लगभग पूरा हो चुका है। जिनकी लिखित परीक्षा भी हो चुकी और सभी उसमें पास हो गई है। इसके साथ ही पुलिस लाइन में 5 जनवरी को होने वाले पुलिस पासिंग आउट की तैयारी शुरु हो गई है। मैदान को ठीक करने में पुलिस कर्मी लगे हुए हैं। पासिंग आउट परेड के बाद महिला आरक्षियों को थानों पर छह माह की तैनाती के लिए भेजा जाएगा। पिछले छह माह में महिला आरक्षियों को अंत: एवं बाह्य विषयों के प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के नियमों एवं कानूनों की जानकारी दी गई है। पांच जनवरी को पुलिस लाइन में होने वाले पासिंग आउट परेड में शामिल महिला आरक्षियों में से 65 को देवरिया जिले में तैनात किया जाएगा। इसमें अम्बेडकर नगर की 19, आजमगढ़ के 18, गाजीपुर के 17, मिर्जापुर की 8, जौनपुर की 2 और बस्ती की 1 महिला रिक्रूट हैं।