काला ड्रेस में नीसा देवगन की तस्वीर वायरल, फैंस बोले काजोल की कॉपी

Listen to this article

मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर स्टारकिड्स की बात की जाए तो उसमें एक नाम नीसा देवगन का आता है। अजय देवगन और काजोल अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। नीसा खुद भी सुर्खियों से दूर रहना पसंद करती हैं तभी तो उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट रखा है। उनके बॉलीवुड में डेब्यू के कयास लगाए जाते रहे हैं हालांकि वह किस क्षेत्र में करियर बनाएंगी अभी इस बारे में पता नहीं है। अब नीसा की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में नीसा हूबहू अपनी मां की तरह ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। नीसा को लेकर फैन्स किस तरह क्रेजी हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनके नाम से सैकड़ों फैन पेज हैं। लेटेस्ट तस्वीर में नीसा मिरर सेल्फी ले रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना हुआ है, जिसमें वह स्टनिंग लग रही हैं।
नीसा की इस तस्वीर की तुलना काजोल की एक पुरानी तस्वीर से हो रही है। काजोल ने ऐसी ही ड्रेस साल 2017 में पहनी थी। तस्वीर देख फैन्स नीसा को काजोल की हूबहू कॉपी बता रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- व्हॉट ए ब्यूटी। एक अन्य ने कमेंट किया, गॉर्जियस। नीसा हाल ही में 18 साल की हुई हैं। उनके जन्मदिन पर काजोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बधाई दी। नीसा इस वक्त स्विटजरलैंड में हैं। जहां वह ग्लियॉन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने 3 साल तक सिंगापुर में पढ़ाई की।
ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए काजोल ने अजय देवगन और नीसा के रिश्ते पर बात की थी। काजोल ने बताया कि ‘अगर वह रात को बाहर जाती है तो वह (अजय देवगन) उसके वापस लौटने तक इंतजार करते हैं और उसके लिए दरवाजा खोलते है। वह यह सब उसके लिए खुद ही करते हैं।