गोरखपुर। बेखौफ पशु तस्करों ने गुलरिहा के सरैया में पीआरवी 331 पर फायरिंग कर दी। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर भागे तो तोडफ़ोड़ करने के बाद पीआरवी में रखा मोबाइल व नकदी लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर देर रात पिकअप के साथ तीन आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस हत्या की कोशिश, लूट, बलवा, तोडफ़ोड़ का मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार हुए अन्य पशु तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बीती रात में 12 बजे के आसपास पीआरवी 331 पर तैनात कमांडर देवीशंकर यादव, महिला आरक्षी चन्द्रकला, वंदना और चालक राधेश्याम तिवारी ड्यूटी पर थे। इसी बीच सरैया बाज़ार में एक संदिग्ध पिकअप दिखी। संदेह होने पर उन्होंने पिकअप की जांच करने का प्रयास किया तो उसमें से चार की संख्या में बदमाश निकले और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसवालों के मुताबिक अपनी जान बचाने के लिए उन्हें वहां से पीछे हट कर छुपाना पड़ा। पुलिसवाले अपनी गाड़ी छोडक़र गांव की तरफ भाग गए।