रोटोमैक ग्रुप के चेयरमैन कोठारी का निधन

Listen to this article

कानपुर। रोटोमैक पेन और रोटोमैक समूह के चेयरमैन उद्योगपति विक्रम कोठारी का निधन हो गया है। मंगलवार सुबह अपने तिलक नगर स्थित आवास संतुष्टि में उन्होंने आखिरी सांस ली। विक्रम कोठारी 3695 करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी थे और दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर बाहर थे। उनका बेटा राहुल कोठारी अभी भी जेल में है।
पेन किंग के नाम से थे दुनिया में मशहूर: विक्रम कोठारी 90 के दशक में पेन किंग के नाम से कारोबारी जगत में मशहूर थे। 38 देशों में रोटोमेक पेन का कारोबार उन्होंने फैलाया। उनके ब्रांड के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुपर स्टार सलमान खान और रवीना टंडन रोटोमैक के ब्रांड एम्बेस्डर थे। दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय पेन कंपनियों को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हेजिंग के जाल में फंसकर हो गए बर्बाद
कारोबारी दुनिया के सबसे बड़े नाम रहे विक्रम कोठारी को फारेन करेंसी में हेजिंग ने बर्बाद कर दिया। डालर और पाउंड में जबर्दस्त उतार चढ़ाव के हिचकोले में उनकी कंपनी फंसती गई। नतीजा ये हुआ कि बैंकों से लिए गए लोन को उन्होंने घाटे की भरपाई के लिए डायवर्ट करना शुरू कर दिया। लेकिन वो पैसा भी डूब गया। बैंकों को गलत जानकारी देने की वजह से मामला बिगड़ता चला गया।
नीरव मोदी के विदेश भागे के बाद पड़े छापे : चार साल पहले 18 फरवरी को विक्रम कोठारी पर सीबीआई छापे मारे गए थे। इस तारीख से कुछ समय पहले ही नीरव मोदी हजारों करोड़ का घोटाला करके विदेश भाग गया था। तबसे विक्रम कोठारी के भी देश छोडऩे की अफवाहें फैल गईं। कोठारी ने वीडियो जारी कर सफाई भी दी थी लेकिन 18 फरवरी को सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी और इसके डायरेक्टर्स के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर केस दर्ज किया । शिकायत में कहा गया है कि रोटोमैक और विक्रम कोठारी समेत 3 डायरेक्टर्स ने 7 बैंकों के 3695 करोड़ रुपए नहीं चुकाए, इन लोगों ने धोखाधड़ी करके ये लोन हासिल किया था। उधर, एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने भी विक्रम कोठारी के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है। सीबीआई ने कोठारी के कानपुर स्थित घर समेत कुल 3 ठिकानों पर छापा भी मारे। बाद में उन्हें और बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया गया। विक्रम कोठारी करीब एक साल अस्पताल और एक साल जेल में रहे। बाद में बीमारी की वजह से उन्हें जमानत दे दी गई। कुछ समय पहले घर में गिरने की वजह से वह ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे। एयऱ लिफ्ट कर उन्हं दिल्ली ले जाया गया था।