गोरखपुर। सर्दी के चलते गोरखपुर और महराजगंज में भी जिलाधिकारी के आदेश से कक्षा एक से आठवीं तक के स्?कूल कल से आठ जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश आठवीं तक के सभी मान्?यता प्राप्?त और सभी बोर्डों के स्?कूलों पर लागू होगा। महराजगंज जिले में कई दिनों से शीतलहर के प्रकोप को देख डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बीएसए की रिपोर्ट पर आठ जनवरी तक जिले में संचालित सभी मान्यता प्राप्त और निजी शिक्षण संस्थान में कक्षा एक से आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश जारी किया है। डीएम ने बताया कि जिले में कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप है। लगातार न्यूनतम तापमान से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन के प्रति खतरे की आशंका बनी हुई है। बीएसए द्वारा प्रस्तुत पत्रावली पर धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया है कि कक्षा एक से कक्षा आठ तक सभी मान्यता प्राप्त व निजी शैक्षणिक संस्थान में शिक्षण कार्य बंद रहेंगे। इस दौरान विद्यालय से संबंधित व अन्य कार्य यथावत चालू रहेंगे। नए साल के दूसरे दिन सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। कोहरे की चादर घनी होती जा रही है। दिन में सूरज कोहरे की ओट में छिपा रहा। बीते 24 घंटे में दिन का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस और लुढक़ गया। यह कोल्ड-डे रहा। रात के तापमान में भी गिरावट हुई।