लखनऊ । यूपी में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। लगातार दूसरे दिन नए मामले 500 के पार चले गए। इससे तीन दिन में ही सक्रिय मामले की संख्या दोगुनी हो गई है। शनिवार तक जहां सक्रिय मामले करीब 1200 थे, सोमवार को 2200 के पार चले गए हैं। इनमें ज्यादातर संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और शाहजहांपुर के डीडीओ परिवार समेत संक्रमित पाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं। 34 लोग डिस्चार्ज हुए। राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। नए मामलों के साथ ही यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 2261 हो गई है। इससे पहले रविवार को 552 नये केस मिले थे। अमित मोहन के अनुसार अब तक कुल 16,87,930 रिकवरी हुई है। प्रदेश में 1,47,851 सैंपल की जांच की गई। वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है और आज से 15-18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। अब तक 87.16 प्रतिशत योग्य आबादी को पहली डोज़ लग गई है। 50.26 प्रतिशत को दूसरी डोज़ लग चुकी है। अमित मोहन के अनुसार लोगों से अपील की है कि कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।