नई दिल्ली। अभिनेता कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। द कपिल शर्मा शो में सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्म की पत्नी भूरी का किरदार निभा चुकी हैं। खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। सुमोना चक्रवर्ती ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। सुमोना चक्रवर्ती ने पोस्ट में लिखा, मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गई हूं। घर पर क्वारंटाइन किया गया है। पिछले हफ्ते में मेरे संपर्क में आने वाले हर एक व्यक्ति से अनुरोध है कि कृपया अपना टेस्ट करवा लें।