चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के साथ करेगा वर्चुअल बैठक

Listen to this article

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। सभी राजनीतिक दलों की सहमति के आधार पर चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है। चुनावी तैयारियों के बीच ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल को सख्त किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग आज मणिपुर के शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक करेगा। यह बैठक बेहद अहम होने वाली है। कयास लगाया जा रहा है कि आयोग बैठक में टीकाकरण के साथ-साथ चुनाव की तैयारियों और कोविड की स्थिति का जायजा ले सकता है।
्रमणिपुर प्रशासन राजनीतिक दलों के साथ होने वाली है। आपको बता दें कि मणिपुर उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और वर्चुअल मीट के जरिए स्थिति का जायजा लेने के लिए आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा।
कोरोना वायरस महामारी के चलते की जा रही है वर्चुअल मीट: देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते एक बार फिर देश पर संकट के बादल छा गए हैं। इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कोविड-19 महामारी एक बड़ी चुनौती है, इसे गंभीरता से लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग सख्त रवैया का अपना रहा है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंस एवं वर्चुअल मीट के जरिए मणिपुर की चुनावी जिम्मेदारियों पर चर्चा करेगा।