तुलसीपुर (बलरामपुर)। पूर्व टाउन एरिया चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू की देर रात उनके जरवा मार्ग स्थित आवास से 10 मीटर पहले गली में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। सीसी कैमरे की फुटेज में चेहरा ढके पांच हमलावर दिखाई पड़े हैं। इसमें दो गली में पहले से मौजूद दिख रहे हैं। तीन लोग बाद में बाइक से पहुंचे थे। रात में ही डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल व एसपी हेमंत कुटियाल ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने सीसी कैमरा फुटेज अपने पास सुरक्षित रख लिया है। तीन चिकित्सकों के पैनल ने करीब दो घंटे शव का पोस्टमार्टम किया।
बीती देररात पूर्व चेयरमैन अपने आवास के पास गली में पहुंचे थे। वहां पहले से घात लगाए दो लोग मौजूद थे। गली में नाली बन रही थी जिसकी वजह से रास्ते में खोदाई की गई थी। पूर्व चेयरमैन मुख्य मार्ग पर गाड़ी से उतरकर पैदल ही अपने आवास पर जा रहे थे। इसी बीच हमलावरों ने भारी हथियार से हमला कर दिया। उनके सिर पर आगे व पीछे ताबड़तोड़ प्रहार किया। सीसी कैमरे की फुटेज के अनुसार जब हमलावरों ने हमला करना शुरू किया तो फिरोज ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकालने की कोशिश की। इससे पहले वह गिर पड़े। हमलावरों ने बगल से उनका गला रेत दिया। रिवाल्वर भी लेकर चले गए। पांचों हमलावरों के चेहरे ढके हुए थे। उनका दुस्साहस इतना था कि हमला करके जाने के कुछ पल बाद फिर लौटकर उनकी मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद सभी फरार हो गए। सुनसान गली में कुछ देर वह पड़े रहे। मुहल्ले के एक किशोर ने पड़ोसी का दरवाजा खटखटा कर बताया कि पूर्व चेयरमैन चक्कर खाकर गिर पड़े हैं। मुहल्लेवासियों ने फिरोज के सहयोगी मुशीर पप्पू व पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पूर्व चेयरमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ सुमंत सिंह चौहान ने मृत घोषित कर दिया।