जारी हुआ लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन, 8000 से अधिक निकलीं वैकेंसी

Listen to this article

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 8085 लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर 7 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है। इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है।

शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास (इंटरमीडिएट)
भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज- प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट हो।

आयु सीमा
18-40 वर्ष।
वेतनमान – 5200- 20200 ग्रेड वेतन – 2000
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी – 25 रुपये
ओबीसी – 25 रुपये
एससी व एसटी – 25 रुपये
दिव्यांग – 25 रुपये
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
परीक्षा 100 अंकों की होगी और गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग की होगी। परीक्षा कुल दो घंटों की होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल 100 अंक के होंगे। सामान्य हिंदी में समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।