तमिलनाडु। विरुधुनगर जिले के सत्तूर के समीप एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक जांच में यह सामने आया है कि धमाका विजयकारिसलकुलम में रसायनों को मिलाते समय घर्षण के कारण हुआ था। आतिशबाजी बनाने में 15 से अधिक लोग शामिल थे। फैक्ट्री का मालिक भी रसायनों के मिश्रण के दौरान शामिल था जिसके कारण उसकी मौत हो गई जिस कमरे में वे काम कर रहे थे, वह भी विस्फोट के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या भी बढऩे का अंदेशा है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के मुख्य कारणों का पता लगा रही है।
इस बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और पीडि़तों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने चेन्नई में एक बयान में कहा कि घायलों को भी एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।