आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होगा सूर्य नमस्कार

Listen to this article

 

बस्ती। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपदवासी सूर्य नमस्कार करेंगे। इसके लिए बस्ती जिले के सभी योग शिक्षकों व पदाधिकारियों को लगाया गया है। सभी अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों व अन्य सामाजिक संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। यह जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित यज्ञ के बाद बोलते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति ने दी। स्थापना दिवस जिला मुख्यालय सहित तहसीलों एवं ब्लॉक स्तर पर मनाया जाएगा। जिला समन्वयक गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि इसमें व्यक्तिगत, स्वयंसेवक व संस्थागत तीन तरह से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार के योगासन व खेल मंत्रालय का प्रमाण पत्र मिलेगा। जिलाध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी से योग शिविरों के माध्यम से पुन: योग एवं आयुर्वेद के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भारत स्वाभिमान लोगों को समृद्धि से समाधि की ओर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।