नई दिल्ली। भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ जब भी कुछ करते हैं तो वह तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। निरहुआ हिंदुस्तानी की लोकप्रियता किसी से नहीं छुपी है। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक से बढक़र एक फिल्में दी हैं। यूपी से लेकर बिहार तक उनकी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। निरहुआ अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही
महिला गेटअप में नजर आए निरहुआ
दरअसल निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रंग-बिरंगी साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पहना है। सिर पर मांग-टीका के साथ माथा-पट्टी लगाई हुई है। इस तस्वीर में निरहुआ ने पैरों में घुंघरू बांधा हुआ है। आंखों पर चश्मा लगाए निरहुआ कैमरे के सामने मजे से पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। महिला के गेटअप में निरहुआ की इस तस्वीर में लोग सबसे ज्यादा उनकी दाढ़ी को नोटिस कर रहे हैं।
निरहुआ ने बताई नई चुनौती
निरहुआ इस तस्वीर में पूरी तरह से महिला के गेटअप में तो नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस गेटअप में आने के बाद भी शेविंग नहीं करवाई हुई है, जो उनके चेहरे पर अलग से ही दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही निरहुआ ने कैप्शन में लिखा, ‘नया साल, नया चैलेंज। नाच बैजुनाथ’। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उनकी आगामी फिल्म का लुक है’।