गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आादित्यनाथ ने शुक्रवार को सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के गीडा में राज्य के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) का शिलान्यास किया। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया के मंच ने उन्होंने कहा कि 16.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस संस्थान को लेकर उनका प्रयास होगा कि आगामी सत्र से यहां पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू हो जाए। इस संस्थान से युवाओं को अपना सुनहरा भविष्य आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा।
गीड़ा में एसआईएचएम के निर्माण की भारत सरकार के मानव संसाधन विकास प्रभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। 16.50 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। इसमें 10 करोड़ रुपये बिल्डिंग निर्माण, 2.50 करोड़ रुपए उपकरण खरीद और 4 करोड़ रुपये हॉस्टल निर्माण के लिए आवंटित हैं।
सूचना संकुल भवन किया लोकार्पण: कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला सूचना कार्यालय व सूचना संकुल भवन का लोकार्पण किया। सूचना विभाग व मीडियाकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर की मीडिया का बड़ा सपना साकार हुआ है। सूचना संकुल मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
ये परियोजनाएं हुई लोकार्पित
कसिहार-सेमरा मानिक चक संपर्क मार्ग पर राप्ती नदी के लिए चंदा घाट- राज्य सेतु निगम- 3526.32 लाख- बांसगांव
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नरेखास- यूपीपीसीएल- 14.25 लाख- बांसगांव
जिला सूचना कार्यालय/ सूचना संकुल- लोनिवि- 305 लाख- गोरखपुर शहर
आधुनिक स्वागत केंद्र के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण-यूपीपीसीएल- 87.99 लाख- गोरखपुर शहर
जिला कारागार में 120 बंदियों के लिए बैरक-यूपीपीसीएल- 180.13 लाख- गोरखपुर शहर
जिला कारागार में 30 बंदी क्षमता की सर्किलवाल सहित महिला बैरक-यूपीपीसीएल- 92.23 लाख, शहर
जिला कारागार के भीतर सीसी रोड- यूपीपीसीएल- 98.42 लाख- शहर
रुपनारी संपर्क मार्ग- लोनिवि- 75.88 लाख- खजनी विधानसभा
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आसौंजी- यूपीपीसीएल-14.58- खजनी विधानसभा
भरवलिया बुजुर्ग संपर्क मार्ग से कजाकपुर, विवेकपुरम संपर्क मार्ग-लोनिवि-70.32 लाख- ग्रामीण विधानसभा
भरवलिया बुजुर्ग संपर्क मार्ग से पंचवटी संपर्क मार्ग- लोनिवि- 66.14 लाख- लोनिवि- ग्रामीण विधानसभा
सहजनवां में स्थित कबीर धूनी/ गोरख तलैया का सुंदरीकरण- यूपीपीसीएल- 409.87 लाख- सहजनवां विधानसभा
कुरौली संपर्क मार्ग- लोनिवि- 79.57 लाख- चिल्लूपार विधानसभा
राजकीय आयुर्वेदिक चि?कित्सालय, देईडीहा-यूपीपीसीएल- 14.09 लाख- चिल्लूपार विधानसभा
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भाटपार बंकट- यूपीपीसीएल- 12.94 लाख-चिल्लूपार विधानसभा
कुल 15 परियोजनाएं, लागत 5048.73 लाख रुपये
ये परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
सरदारनगर के बसडीला स्थित ऋ षि सरोवर का सुंदरीकरण- यूपीपीसीएल- 21.72 लाख- चौरीचौरा
सरदारनगर में स्थित बुद्ध विहार संबद्ध/ डॉ भीमराव अंबेडकर स्थल का पर्यटन विकास- यूपीपीसीएल- 6.41 लाख- चौरीचौरा
सहजनवां स्थित मदुई शिव मंदिर स्थल का पर्यटन विकास कार्य- यूपीपीसीएल- 9.82 लाख- सहजनवां
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना- 1628.99 लाख- सहजनवां
गोरखनाथ मंदिर परिसर में मेला ग्राउंड स्थल का पर्यटन विकास- यूपीपीसीएल-64.48 लाख- शहर
कुल पांच कार्य- लागत 1731.42 लाख