देवरिया। लार थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग पर सुकठ मोड़ के समीप ज्वैलरी की दो दुकानों का शटर तोड़ कर चोर लाखों का सामान चुरा ले गए। शुक्रवार की सुबह दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
रामजानकी मार्ग पर सुकठ मोड़ पर ओम ज्वेलर्स के नाम से पीयूष वर्मा की दुकान है। वहीं पास में आधुनिक ज्वेलर्स के नाम से अनिल वर्मा की दुकान है। दोनों दुकानदार अपनी दुकान को देर शाम लगभग 5.30 बजे बंद करके अपने घर चले गए। शुक्रवार की सुबह जब लोग चौराहे पर पहुंचे तो दुकानों के शटर टूटा देख दोनों दुकानदारों को लोगों ने सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे दुकानदारों ने दुकान का शटर टूटा देख दंग रह गए। दुकान के अंदर पहुंचे तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कैश काउंटर से कुछ कैश व ज्वैलरी गायब थे। दुकानदार ने डायल 112 व लार पुलिस को सूचना दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त नहीं होती है। पुलिस की लापरवाही से जगह-जगह चोरियां हो रही है। चोरों के अंदर पुलिस का थोड़ा सा भी भय नहीं है।