लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर दोगुनी गति से प्रसार तेज कर रही है। प्रदेश में सक्रिय केस 12 हजार से अधिक होने के साथ ही बीते 24 घंटे में 4228 नए संक्रमित मिले हैं। सरकार के हजार से अधिक सक्रिय मामले वाले जिलों में सख्ती बढ़ाने के बाद भी संक्रमण की गति बढ़ती ही जा रही है।
सूबे में गुरुवार को 3121 नए संक्रमित मिले थे तो शुक्रवार को इनकी संख्या 4228 तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही अब सक्रिय मामले बढक़र 12327 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। कुल 12327 सक्रिय मामले में से 11959 संक्रमित होम आइसोलेशन से उबरने के प्रयास में हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के गति पकडऩे के साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है। जनवरी के बीते छह दिनों में यह 1.04 प्रतिशत था और अब बढक़र 1.93 प्रतिशत हो गया है।