यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों का ऐलान आज

Listen to this article

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान आज होगा। चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए आज दोपहल साढ़े 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बढ़ते कोविड केसों के बीच इन तारीखों का ऐलान हो रहा है, ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कुछ सख्त नियमों की घोषणा कर सकता है।
तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आयोग के हाथ होगा प्रशासन
विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राज्यों का प्रशासन चुनाव आयोग के हाथ में चला जाएगा। विकास योजनाओं के ऐलान समेत अन्य जन कल्याणकारी कोई भी घोषणा राज्य सरकार की ओर से नहीं की जा सकेंगी।
उत्तराखंड में 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक, आयोग भी ले सकता है फैसला
चुनाव के ऐलान से पहले उत्तराखंड सरकार ने 15 जनवरी तक राजनीतिक कार्यक्रमों और रैलियों पर रोक लगा दी है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग भी रैलियों पर रोक लगाकर वर्चुअल इवेंट्स का ही आदेश जारी कर सकता है।
यूपी में होम मिनिस्ट्री भेजेगी 225 पैरा मिलिट्री कंपनियां
यूपी में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए होम मिनिस्ट्री ने अर्ध सैनिक बलों की 225 कंपनियों को भेजने का फैसला लिया है। आज उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि यूपी में 5 से 6 चरणों ही चुनाव हो सकता है। आज दोपहर चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस