मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर राज्य में सख्ती बढ़ा दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि क्या तीसरी लहर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा। बीते 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। टीवी और बॉलीवुड के उन सितारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है जिनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है लेकिन हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं।
आइसोलेशन में भंडारकर: मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों वैक्सीन लिए हैं लेकिन हल्के लक्षण लग रहे हैं। खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपना टेस्ट करा लें। कृपया सुरक्षित रहें और कोविड 19 के नियमों का पालन करें।