गोरखपुर। जिले के गोला कस्बा के वार्ड संख्या 10 में स्थित उपडाकघर में बीती रात चोरी हो गई। छत के रास्ते चोर अंदर घुसे थे। आज जब डाकघर पहुंचे कर्मचारियों को चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पोस्ट आफिस का मेन गेट बंदकर कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। अगल-बगल के लोगों का कहना है कि पोस्ट आफिस के पीछे नीम का बड़ा पेड़ है। चोर नीम के पेड़ से होकर पोस्ट आफिस की छत पर चले गए और सीढ़ी में लगे फाटक की कुंडी तोडक़र कार्यालय में प्रवेश कर चोरी किए वैसे चोरी गए धन व सामानों की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।