अयोध्या राम मंदिर प्रांगण में बनेगा शहीदों का स्मारक: सीएम

Listen to this article

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद उत्साहित हैं। उनका उत्साह शनिवार को लखनऊ में दूरदर्शन के यूपी कान्कलेव में भी दिखा।
सीएम योगी ने सूबे की उपलब्धियों को बताने के साथ ही कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के कोई मुद्दा ही नहीं है। विपक्ष मुद्दाविहीन है, उसका काम ही है आरोप लगाना और वो यह काम कर भी रहे हैं। हमारी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यापाक और पर्याप्त इंतजाम किए हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।प्रदेश के संकट के समय कोई भी विपक्षी नेता मैदान में नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। अब चाहे वह भाई-बहन हों या फिर चाहे चाचा-भतीजा और बुआ की पार्टी हो। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पहली तथा दूसरी लहर में इनका कोई अता-पता नहीं था। सपा और बसपा को अंधेरा अच्छा लगता है। इनका पहचान अंधेरा है। कहावत है चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है।
उन्होंनेे कहा कि कोई भी चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का महोत्सव है। भाजपा ने हमेशा से ही सेवा भाव को शीर्ष पर रखा और उसी भाव के साथ जनता की सेवा की। कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर प्रदेश के हर कोने में काम किया। कोरोना संक्रमण की पहली तथा दूसरी लहर के बाद अब हम तीसरी लहर के लिए भी तैयार हैं। उत्तर प्रदेश के अंदर आज हर जनपद ऑक्सीजन में आत्म निर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर चुका है।