नई दिल्ली। मकर संक्रांति के अवसर पर निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप आरबीआई की सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं। सस्ते में सोना खरीदने का मौका देने वाली ये स्कीम एक बार फिर खुलने जा रही है। सॉवरेन गाल्ड बांड स्कीम 2021-22 की इस बार की सीरीज के प्रति ग्राम सोने का दाम 4786 रुपए रखा गया है, तय किया गया है कि डिजिटज पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपए का छूट मिलेगा और उन्हें ये बांड प्रति ग्राम 4736 रुपए का पड़ेगा। आरबीआई ने यह साफ किया कि इस बार की सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 10 जनवरी से 14 जनवरी 22 तक खुली रहेगी। मकर संक्रांति के मौके पर आप सस्ते सोने में निवेश कर सकते हैं वहीं इस सीरीज के बांड 18 जनवरी को जारी होंगे। कोई व्यक्ति एक बार में एक ग्राम से शुरू करके कुल चार किग्रा तक के मूल्य के बराबर सॉवरेन गोल्ड बांड खरीद सकता है। हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए भी ये लिमिट 4 किग्रा है जबकि ट्रस्ट इत्यादि के लिए 20 किग्रा है।