जिले में नए संक्रमितों की संख्या 68

Listen to this article

बस्ती। कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है। आज मिली आरटीपीसीआर व एंजीटजन रिपोर्ट में कुल 32 नए केस सामने आए। इसके साथ जिले में कुल कोविड के एक्टिस केसों की संख्या बढक़र 68 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर सलेमपुर कुंवर का युवक, भूअर निरंजनपुर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य, जिला अस्पताल परिसर में रहने वाली एक महिला व एक पुरूष, अइलिया उमरिया निवासी एक युवक, बड़ौदा यूपी बैंक बभनान शाखा के दो कर्मी, महुआ लखनपुर निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हर्रैया व मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके पहले कृषि विभाग के आठ कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।