सडक़ हादसे में कृषि कर्मी की मौत

Listen to this article

देवरिया। दफ्तर से घर जाने के लिए निकले कृषि विभाग के कर्मचारी की बीती देर शाम को सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कर्मचारी की मौत से घर में कोहराम मच गया।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सांडा गांव के रहने वाले धु्रव नारायण मिश्र पुत्र रामचरण मिश्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। प्रतिदिन की भांति बीते शुक्रवार को भी दफ्तर गए थे। देर शाम वापस घर जाने के लिए पैदल ही बस स्टेशन जा रहे थे। शहर स्थित शिव मंदिर के समीप पहुंचे थे कि तेज गति से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने कर्मचारी को ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।