पूर्व सांसद जहीर, बेटी और दामाद समेत छह गिरफ्तार

Listen to this article

बलरामपुर। नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की जघन्य हत्या का राजफाश पुलिस कुछ ही देर में करने वाली है। हत्याकांड में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिजवान, जेबा व रमीज को ललिया थाना में लाया गया है। तीन अन्य आरोपितों का चिकित्सीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक साढ़े 11 बजे हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाएंगे। उधर, पांच दिन बाद हत्या की वजह जानने को हर कोई बेताब है।
बता दें कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व सपा नेता फिरोज पप्पू की चार जनवरी को देर रात उनके जरवा मार्ग स्थित आवास से 10 मीटर पहले गली में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। सीसी कैमरे की फुटेज में चेहरा ढके पांच हमलावर दिखाई पड़े थे। इसी को आधार बनाकर बलरामपुर पुलिस ने जांच शुरू की और एक सप्ताह के भीतर आरोपित को पकड़ लिया गया।