प्रयागराज। हाईकोर्ट प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए सोमवार से वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था के क्रम में परिसर में वकीलों, वादकारियों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया है। परिसर में कोई प्रवेश की कोशिश न करे, इसके लिए हाईकोर्ट के सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कई वकील प्रवेश रोकने के पक्षधर नहीं हैं इसलिए इससे नाखुश हैं। इससे कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए एहतियातन पुलिस बल लगाया गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट प्रशासन और बार एसोसिएशन के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि हालात को देखते हुए दो सप्ताह के लिए खुली अदालत में सुनवाई बंद कर मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई की जाए। लिंक आदि न मिल पाने की स्थिति में किसी मुकदमे में विपरीत आदेश पारित नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व भी हाईकोर्ट प्रशासन ने गत तीन जनवरी से सिर्फ वर्चुअल सुनवाई का निर्णय लिया था लेकिन वकीलों के विरोध को देखते हुए इसे बदलना पड़ा था। इधर कोरोना के बदतर होते हालात और कई जजों के इसकी चपेट में आकर संक्रमित होने के कारण 10 जनवरी से फिर मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई का निर्णय लिया गया है।