जींद (हरियाणा)। जिले में दो लोगों द्वारा 11वीं क्लास में पढऩे वाली एक 16 वर्षीय लडक़ी के साथ कथित तौर पर गैंगरेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। लडक़ी की मां की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जींद जिले में दो लोगों ने 16 वर्षीया एक लडक़ी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और इस घटना को रिकॉर्ड भी किया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने कहा कि यह कथित गैंगरेप पिछले साल पांच अगस्त को गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था, जब 11वीं क्लास में पढऩे वाली पीडि़त लडक़ी अपने पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला से मिलने गई थी। पुलिस ने पीडि़ता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि वहां मौजूद दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर उसके खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और घटना का अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।