बहराइच। आपसी कहासुनी के बाद तीन बच्चों ने एक बच्चे को थप्पड़-घूसों एवं पत्थर से पीटा। इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल बालक को लेकर इलाज के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुवा गांव के झुडिय़ा निवासी नन्हें यादव ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि उसका 10 वर्षीय बेटा अमित दोपहर घर से बंदरहा बाबा मंदिर के पास बिस्किट लेने गया था। जब अमित बिस्किट लेकर घर वापस आ रहा था तो गांव के ही गंगाराम के घर के सामने खड़ंजे पर बौंडी गांव के जोगापुरवा के रहने वाले तीन बच्चों ने उसे थप्पड़-घूंसों एवं पत्थर से मारना-पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद तक जब अमित घर नहीं लौटा तो उसका बड़ा बेटा आकाश एवं बेटी अर्चना उसे बुलाने मंदिर की ओर गई। रास्ते में अमित को तीनों बच्चे पीट रहे थे। अमित के भाई-बहन को आता देख तीनों बच्चे भाग खड़े हुए। आकाश एवं अर्चना गंभीर रूप से घायल अमित को लेकर घर पहुंचे। आनन-फानन में स्वजन अमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। अमित की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।