नेपार बॉर्डर से बरामद हुआ जाली नोटों का जखीरा

Listen to this article

 

लखनऊ। लखनऊ में तालकटोरा इलाके से देर रात जाली नोटों के साथ पकड़े गए दो संदिग्धों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नेपाल सीमा के पास से जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद कर ली है। पुलिस ने गोरखपुर और लखीमपुर के अलावा कई अन्य जनपदों में भी छापेमारी की। जिसके बाद गिरोह से जुड़े पांच संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पता चला है कि यूपी विधानसभा चुनावों में इन जाली नोटों को खपाए जाने की योजना थी।
तालकटोरा पुलिस ने सोमवार रात दो जाली नोट तस्करों के पकड़ा था। उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए थे। इसके अलावा प्रिंटर, इंक, कागज व अन्य उपकरण भी बरामद किए थे। दोनों से पुलिस के अलावा कई एजेंसियां पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में पता चले तथ्यों के आधार पर पुलिस और जांच एजेंसियों की टीम ने नेपाल बार्डर से सटे गोरखपुर और लखीमपुर समेत कई जनपदों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीम ने जाली नोटों का जखीरा बरामद करने के साथ ही पांच संदिग्धों को भी पकड़ा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।