गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की सिविल लाइन स्थित एक लान में हुई बैठक में नगर निगम के उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा को राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव अजय स्वर्णकार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि एकजुटता से ही स्वर्णकार समाज मजबूत होगा। अपने मनोनयन के बाद ऋ षि मोहन वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज को जागरूक और एकजुट करने का माकूल संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच है। प्रदेश के सभी जिलों में मंच के माध्यम से स्वर्णकार समाज को एकजुट करने का अभियान चलाया जाएगा। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अजय स्वर्णकार ने कहा कि नगर निगम के बोर्ड ने संत शिरोमणि नरहरी दास जी के नाम से वर्मा कॉलोनी में मार्ग का नामकरण करके स्वर्णकार समाज का सम्मान बढ़ाया है। जागरूकता ही किसी समाज को एकजुट करने का पहला मंत्र है। समाज जाग रहा एवं सक्रिय हो रहा हो तो इसका अर्थ यह है कि अब एकजुट होने होने का समय निकट है। प्रदेश उपाध्यक्ष रामाधार सोनी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में स्वर्णकार समाज को एक माला में पिरोने का काम यदि किसी संगठन ने किया है। बैठक को मंडल महासचिव आशीष वर्मा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा एडवोकेट, संतोष वर्मा, महानगर अध्यक्ष हरिद्वार वर्मा, संरक्षक विनोद सराफ, राजकुमार वर्मा, अरविंद वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।