गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र के झुमिला बाजार सहित आस-पास के गांवों में आज दोपहर तेज गडग़ड़ाहट के साथ ही बारिश शुरू हो गयी। कुछ देर बारिश के बाद ओले भी पडऩे लगे। बारिश के साथ ही ओले पडऩे से नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के साथ पड़े ओले ने लोगों को ठण्ड का अहसास कराया।