सीवान (बिहार)। भाजपा नेता को उनके घर पर चढक़र गोली मार दिया है। यह वारदात गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के जामो सुल्तानपुर गांव की है। बाइक सवार दो अपराधी भाजपा नेता जनार्दन सिंह के घर पहुंचे, उनसे नाम पूछा और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में जनार्दन सिंह के सीने में गोलियां लगी है। उसके बाद बेखौफ अपराधी बाइक पर सवार होकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गांव वालों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ ने की भी कोशिश की लेकिन, ताबड़तोड़ फायरिंग के डर से कोई गरीब नहीं आ सका। दिनदहाड़े बीच गांव में गोलीबारी की इस वारदात से लोग काफी दहशत में है और सिवान पुलिस पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए थे। जनार्दन सिंह अपने घर दरवाजे पर खड़े थे। उसी समय जनार्दन सिंह का बेटा उन्हें नाश्ता करने के लिए घर में बुलाने आया। बाइक सवार अपराधियों ने पूछा कि जनार्दन सिंह कौन है। जैसे ही भाजपा नेता ने अपराधियों को अपना नाम बताया कि उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जनार्दन सिंह बचाव के लिए भागने लगे। लेकिन, उनके सीने में गोलियां लग गई। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जुटने लगे तो अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग चले। कुछ साहसी युवक ने अपराधियों को खदेडऩे की कोशिश की।