नई दिल्ली। अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर जल्द ही अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ सस्पेंस ड्रामा फिल्म द लेडी किलर में नजर आने वाली हैं। फिल्म निर्माताओं ने एलान किया कि अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ फिल्म द लेडी किलर में भूमि पेडनेकर फीमेल लीड किरदार में नजर आने वाली हैं।
सस्पेंस ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में निर्माता फैंस को एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएंगे, जिसे सेल्फ-डेसट्रक्टिव ब्यूटी से उनके जबरदस्त रोमांस के दौरान प्यार हो जाता है। ट्विस्ट और नर्व रैकिंग सस्पेंस से भरपूर, द लेडी किलर अप्रत्याशितता से बड़ी एंटरटेन फिल्म होगी।
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म द लेडी किलर के बारे में बात करते हुए कहा कि, नई और चुनौतीपूर्ण चीजे मुझे हमेशा से उत्साहित करती रही हैं और द लेडी किलर ने शुरुआत से ही मुझे अपनी ओर आकर्षित किया है। बतौर कलाकार ये भूमिका मुझे कंफर्ट जोन से बाहर निकलती है और बहुत कुछ करने का मौका देती है। मैं अर्जुन कपूर, निर्देशक अजय बहल, निर्माता भूषण सर, और शैलेश के साथ काम शुरू करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं। आपको बता दें कि इस फिल्म को जारिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडेनेकर पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं। अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर द्वारा अभिनीत द लेडी किलर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है।