क्या भाजपा को अलविदा कहेंगे संजय निषाद!

Listen to this article

राजभर से बातचीत चलने की लगाई जा रही अटकलें

गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जैसे भाजपा में भगदड़ सी मच गई है। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्या ने साथ छोड़ा तो बुधवार को दारा सिंह चौहान चले गये। ऐसे में पूर्वांचल से निषाद समाज की राजनीति करने वाले संजय निषाद को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर यह बात चल रही है कि संजय निषाद भी भाजपा को अलविदा कह सकते हैं। बहरहाल संजय निषाद की ओर से इस पर अभी कोई सफाई नहीं आई है। पूर्वांचल में कई लोग कह रहे कि संजय निषाद की राजभर से बातचीत चल रही है। उधर अन्य दलों से भी भाजपा में कई लोग शामिल हो रहे। स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा जाने के बाद संजय निषाद पर भी लोगों की निगाहें लगी हुईं हैं। कई लोग यह तर्क दे रहे हैं कि संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद भाजपा से सांसद हंै ऐसे में वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन दूसरी तरफ लोग यह भी तर्क दे रहे स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी भी भाजपा में हैं, मगर उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया।