मकर संक्रांति को लेकर आज से बदला यातायात

Listen to this article

गोरखपुर। मकर संक्रांति पर्व को लेकर आज सुबह 6 बजे से आगामी 17 जनवरी की रात 10 बजे तक यातायात बदला रहेगा। गोरखनाथ मंदिर की तरफ से किसी भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन:
दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया व रिक्शे का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
्रतरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ
रामलीला मैदान से सिंधी गली से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ
रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
कौडिय़हवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर/गोरखनाथ थाना की तरफ
जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
इधर से जाएंगे वाहन
वाराणसी व लखनऊ की तरफ से फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनो को छोडक़र) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौडिय़ा, चिउटहा होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे व फरेन्दा, महराजगंज से लखनंऊ, वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौडिय़ा, चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते जाएंगे।
फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया व भारी वाहन(ट्रक, बस, मिनी बस, ट्रैक्टर-ट्राली) श्रद्वालुओं के वाहनों को छोडक़र बरगदवां चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएंगे।
धर्मशााला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार आटो, मैजिक, लोडर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन धर्मशाला से असुरन चैराहा खजांची होते हुए जाएंगे।
पीपीगंज, फरेन्दा की तरफ आने और जाने वाले वाहन इधर से गुजरेंगे।
गोरखपुर महानगर क्षेत्र, देवरिया, कुशीनगर, नौसढ़ से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले भारी, राजकीय मोटर गाडिय़ां, बसें(श्रद्वालुओं के वाहनों को छोडक़र) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजांजी चौराहा, स्पोर्ट कालेज, घोसीपुरवा, भगवानपुर, नकहा होते हुए बरगदवा चौकी पेट्रोल पंप के सामने बरगदवा तिराहा मुख्य सडक़ पर पहुंचकर पीपीगंज सोनौली की तरफ जाएंगी।
इसी प्रकार सोनौली, फरेंदा, पीपीगंज की तरफ से आने वाले भारी/राजकीय मोटर गाडिय़ां, बसें (श्रद्वालुओं के वाहनों को छोडक़र) बरगदवा चौकी तिराहा से भगवानपुर घोसीपुरवा, स्पोर्ट कालेज, खजांची चौराहा, फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौराहा, जेल बाइ पास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेश कर अपने गंतव्य को जायेगें।
बरगदवां के बाद आवास-विकास कालोनी इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाली मोटर साइकिलें आदि छोटी गाडिय़ां ग्रीन सिटी के पास मुख्य सडक़ ग्रीन सिटी मोड़ से सुबाष चंद्र बोस नगर कालोनी होते हुए सुरजकुंड ओवरब्रिज होकर जाएंगे।
गोरखपुर महानगर क्षेत्र की ओर से महराजगंज पिपराइच, रोड की तरफ जाने व आने वाली गाडिय़ां सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजांची चौराहा होते हुए महराजगंज की ओर जाएंगी।
आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेबर तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
गोरखनाथ मंदिर में आने वाहनों की यहां होगी पार्किंग
लखनऊ व वाराणसी मार्ग से आने वाले बड़े वाहन बस व ट्रैक्टर-ट्राली आदि, जो गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, की पार्किंग भगवती इंटर कालेज मैदान में होगी।
देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी मार्ग व यातायात कार्यालय की तरफ से जाने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहनों की पार्किंग आरपीएफ ग्राउंड पर होगी।
सोनौली व महराजगंज से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली को पार्किंग स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनो तरफ होगी।
कुशीनगर देवरिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बस मोहद्दीपुर, पादरी, खजांची से बरगदवां से आकर स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ पार्क होंगे।
नगर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान अधियारीबाग में होगी।
बरगदवां की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग कुष्ठ आश्रम के पास होगी।
बरगदवां की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहनों की पार्किंग औद्योगिक संस्थान मोड़ रोड के दोनों साइड व रामनगर चौराहा से लेबर तिराहा के मध्य होगी।
अधिकारी/कर्मचारीगण के दो पहिया/चार पहिया वाहनों की पार्किंग मेवालाल गुरुकुल विद्यालय में पार्क होंगे।
दुर्गाबाड़ी चौराहा की तरफ से जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया वाहनों की पार्किंग लालबहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल परिसर में होगी।