ट्रेन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

Listen to this article

 

देवरिया। ट्रेन की चपेट में आने बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवां के रहने वाले हरेन्द्र प्रसाद (27)पुत्र कोकीन प्रसाद बिजली मिस्त्री था। वह चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। वह बिजली का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार की देर शाम को वह घर जा रहा था। पुरवां रेलवे लाइन के किनारे वह ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची को दी।