अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

Listen to this article

गोरखपुर। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरविंद कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौरीचौरा में पहुंचकर यहां लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कोविड वार्ड को भी देखा और डॉक्टरों से कोविड बचाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दवा, ओपीडी और वार्ड आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के साथ सतर्क रहें। क्योंकि कोविड के फैलने से मरीजों की संख्या बढ़ सकती है और इसके लिए हम सभी को हर स्तर से तैयार रहना होगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके प्रसाद, नगर पंचायत मुंडेरा बाजार चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, सभासद अखिलेश जायसवाल, चौरीचौरा सीएचसी अधीक्षक डॉ. सर्वजीत प्रसाद, डॉ. केपी यादव, डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. शिशिर रॉय, फार्मासिस्ट अवधेश तिवारी आदि स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।