संतकबीरनगर। संतकबीरनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। दीवानी न्यायालय परिसर के मीटिंग हाल में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गुरुवार को कोरोना जांच कराई गई। एंटीजन जांच में सीजेएम एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। दो न्यायिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना से कचहरी परिसर में हडक़म्प मच गया। सभी न्यायालयों में फटाफट तिथि लगा दी गई। वादकारी एवं अधिवक्ताओं को कोर्ट कक्ष छोड़ देने के लिए निर्देश दे दिया गया है। तिथि नोट करते ही वादकारी अपने घरों की तरफ रवाना हो गए।