बस्ती। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन परपुरानी बस्ती थानांतर्गत करही गांव के पास एक चलती ट्रक में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। धुंआ अधिक होने के कारण ट्रक को चालक ने साइड में रोक तो दिया लेकिन चालक व खलासी बाहर नहीं निकल पा रहे थे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग का गोला बन डीसीएम धूं-धूंकर जलने से हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। थोड़ी ही देर में फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार कानपुर से डीसीएम पर चिप्स की सप्लाई गोरखपुर के लिए जा रही थी। डीसीएम चालक अनिल तिवारी व खलासी जितेंद्र सिंह सेंगर डीसीएम को लेकर बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के करही के सामने पहुंचे थे कि तभी डीसीएम में अचानक आग लग गई। चालक व खलासी डीसीएम में उठ रहे धुएं की वजह से बाहर निकल नहीं पा रहे थे। राहगीरों की सूचना पर चौकी प्रभारी हडिय़ा राधारमण यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और अंदर फंसे चालक व खलासी को बाहर निकालकर चौकी पर भेजवाया। थोड़ी देर में पहुंचे फायर टेंडर की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह बहाल हो सका।