यूपी विधानसभा 2022: पहले चरण की 58 सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू

Listen to this article

 

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वतंत्र निष्पक्ष समावेशी शांतिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के साथ पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। अधिसूचना के साथ ही पहले चरण के 11 जिलों में नामांकन पत्र दाखिल होने लगेंगे। 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण की 58 सीटों के चुनाव की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जनवरी तक नामांकन के बाद मतदान 10 फरवरी को और मतगणना 10 मार्च को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शांतिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के साथ पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। अधिसूचना के साथ ही पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल होने लगेंगे।